Friday 17 April 2015

नौकरीपेशा लोग भी शेयर बाजार से कमा सकते हैं पैसा, ये हैं कुछ Tools



शेयर में लगातार तेजी आम निवेशकों को लुभा रही है। लेकिन, किसी भी नौकरीपेशा शख्स के लिए शेयर बाजार में सक्रिय तौर पर ट्रेडिंग करना मुश्किल काम होता है। दरअसल, ट्रेडिंग का वक्त और ऑफिस का वक्त एक होने से नौकरीपेशा लोग अक्सर इससे चूक जाते हैं। वहीं, नियोक्ता के नियम और शर्तें भी उन्हें बाजार में ट्रेडिंग करने से रोकती हैं। कई कंपनियों के दफ्तरों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) जैसी साइट्स पर प्रतिबंध होता है। साथ ही, कुछ कंपनियां काम के दौरान कर्मचारियों को ट्रेडिंग करने नहीं देती हैं। ऐसे में नौकरीपेशा लोग क्या करें... हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप कहीं से भी आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।
एल्गोट्रेडिंग का करें इस्तेमाल
ट्रेडिंग कम्प्यूटर प्रोग्राम या एक खास तरह के सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाने वाली शेयरों की खरीद-बिक्री एल्गोरिद्मिक ट्रेडिंग कहलाती है। इस तरह के सॉफ्टवेयर को उचित शेयरों की पहचान और उनकी खरीद-बिक्री के लिए इंसान की जरूरत नहीं होती। एल्गोरिद्मिक ट्रेडिंग को ऑटोमेटेड ट्रेडिंग, ब्लैक बॉक्स ट्रेडिंग या एल्गो ट्रेडिंग भी कहा जाता है। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग की जाती है। इसमें ऑर्डर की टाइमिंग, कीमत और मात्रा सभी कुछ पहले से दिया गया होता है। जैसे ही पहले से निर्धारित समय, मात्रा और कीमत से मार्केट की स्थितियां मेल खाती हैं, उसी वक्त ऑटोमेटिक तरीके से ट्रांजेक्शन हो जाता है। ये कम्प्यूटर प्रोग्राम खुद यह तय करते हैं कि कब, कहां और किस शेयर का कारोबार करना है।

No comments:

Post a Comment