Thursday 16 April 2015

किसी भी कैश डिपॉजिट मशीन में जमा हो सकेंगे पैसे


   मुंबई। रिजर्व बैंक देश की सभी कैश डिपॉजिट मशीनों को नेशनल फाइनेंशियल स्विच (एनएफएस) से जोड़ने पर विचार कर रहा है। इससे सारी कैश डिपाजिट मशीनें एक दूसरे से जुड़ जाएंगी। इससे ग्राहक किसी भी डिपॉजिट मशीन से अपने किसी भी बैंक खाते में पैसे जमा कर सकेगा। 
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने संवाददाताओं को बताया कि देशभर की एटीएम पहले ही एनएफएस से जुड़ी हुई हैं। अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन का प्रस्ताव है कि सभी कैश डिपॉजिट मशीनों को एनएफएस से जोड़ दिया जाए। खान ने देना बैंक की ई-स्मार्ट सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा कि रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन को आसान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में अलग--अलग बैंकों के शुल्क का निर्धारण करने पर बैंकों के स्तर पर ही विचार किया जाएगा। रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को इस संबंध में निर्णय लेने की अनुमति देगा। खान ने कहा कि दिन-ब-दिन सायबर वित्त अपराधों की घटनाओं के चलते रिजर्व बैंक सायबर सुरक्षा ब़़ढाने पर भी विचार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment